नागदा।
निलेश रघुवंशी।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्वीटर) पर दो स्क्रीन शॉट के फोटो शेयर की है जिसमे एक स्क्रीन शॉट खाचरोद से भाजपा नेता अनिल छाजेड़ की फेसबुक पोस्ट का है तो दूसरा भाजपा प्रत्याशी तेजबहादुर सिंह चौहान और कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के चुनावी परिणाम का है।
दरअसल अनिल छाजेड़ ने चुनाव परिणाम आने के 2 दिनों पहले ही अपनी फेसबुक आईडी पर लिख दिया था की भाजपा प्रत्याशी को लगभग 93 हजार वोट और कांग्रेस प्रत्याशी को लगभग 77 हजार वोट मिलेंगे।
3 तारीख को जब चुनाव परिणाम आए तो लगभग भाजपा नेता के आंकलन के आस पास ही आए।
अब भाजपा नेता अनिल छाजेड़ की पोस्ट और चुनावी परिणाम वाली पोस्ट दोनो वायरल है जिसे खुद दिग्विजय सिंह ने अपने अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल से अपलोड किया है।
बता दें कि नागदा से कांग्रेस प्रत्याशी 4 बार के विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के सामने भाजपा ने डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान को मैदान में उतारा था तेजबहादुर सिंह पहली बार चुनावी मैदान में थे।
तमाम सट्टा बाजार और राजनीतिक पंडित इस सीट पर भाजपा की हार बता रहे थे, लेकिन परिणाम चौंकाने वाले आए और भाजपा ने इस सीट को 15 हजार से अधिक मतों से जीता।
हालाकि डॉक्टर तेजबहादुर सिंह चौहान शुरुआत से ही अपनी आसान जीत को लेकर आश्वस्त थे उन्होंने मिडिया से चर्चा में सदेव यही कहा की लोग भले ही इस चुनाव को मेरे लिए कठिन बता रहे हैं लेकिन मेरे लिए यह चुनाव बहुत आसान है।