कांग्रेस विधायक गुर्जर के प्रयासों को लगा तगड़ा झटका।
शासन ने खारिज किया नागदा को जिला बनाने का प्रस्ताव। फिलहाल नागदा नहीं बनेगा जिला।
नागदा।
निलेश रघुवंशी।
नागदा जिला बनेगा या नहीं इस प्रश्न पर आज विराम लग गया , विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के प्रश्नों के जावाब में सरकार ने जवाब दिया कि नागदा को जिले बनाने के प्रस्ताव को नस्तीबद्ध कर दिया गया है। यानी की नागदा को जिला बनाने की फ़ाइल को बंद कर दिया गया। इसका मतलब ये है कि वर्तमान में नागदा को जिला बनाने की कोई भी कार्यवाही शासन के पास नही है जो थी व्व बंद हो गई है। वर्ष 2020 में कांग्रेस सरकार द्वारा आनन फनन में नागदा को जिला बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर नागदा को जिला बनाने की घोषणा की थी इसी फैसले को आधार बना कर कांग्रेस कई दिनों से शहर को जिला बनवाने की मांग कर रही थी भाजपा सरकार के इस जवाब के बाद निश्चित ही विधायक दिलीप सिंह गुर्जर द्वारा नागदा को जिला बनाये जाने के प्रयासों को झटका लगा है।
"गेंद अब भाजपा के पाले में"
अब नागदा को जिला बनाने की कार्यवाही पुनः कैबिनेट में रख कर पास करने का काम भाजपा की सरकार कर सकती हे,
आगामी कुछ दिनों बाद शहर में मुख्यमंत्री की एक सभा होनी है जिसमे वे यह घोषणा कर के भोपाल में आगामी मंत्री समूह की बैठक में यह प्रस्ताव पास कर सकते हैं ऐसी संभावना जताई जा रही है !
ज़ुबानी जंग
विधायक ने कहा कल मुख्यमंत्री से मिलूंगा , शासन का जवाब हर बार गलत, शिकायत करूँगा।
विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने शिप्रा संदेश से बात करते हुए कहा कि अधिकारियों ने शासन के निर्देश पर नागदा को जिला बनाने का प्रस्ताव एक तरह से बंद कर दिया है। जिले के प्रश्न पर हर बार विधानसभा में गलत और अलग अलग जानकारी दी गयी। विधानसभा में प्रश्नों की समिति को शिकायत करूँगा। इसके बाद मुख्यमंत्री से मिल कर ज्ञापन दूंगा की भले ही आप श्रेय ले लो लेकिन मंत्री परिषद में ला कर नागदा को जिला बनाये।
पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने कहा कि नागदा को जिला बनाने के लिए दिलीप गुर्जर के प्रयास सिर्फ दिखावटी हैं , विधायक बताएं कि उन्होंने कमलनाथ की 18 महीने की सरकार में कितने पत्र नागदा को जिला बनाने के लिखे, कितनी बार विधानसभा में प्रश्न पूछे ओर कितनी बार शहर से दल बना कर कमलनाथ से मिले। इसलिए विधायक के प्रयास दिखावटी हैं जिसकी पोल खुली है और नागदा को जिला भाजपा की ही सरकार बनायेगी ओर जल्द बनायेगी।