काॅलोनीनाईज़र को मिली धमकी, 25 लाख रू दो वरना बेटे को मार देंगे।


 नागदा।

सीएम की सभा से पहले अपराधियों के हौंसले बुलंद।

शनिवार रात लगभग 8 बजे एक अज्ञात नंबर से शहर के रत्न्याखेड़ी रोड़ निवासी एक काॅलोनीनाईजर के पास धमकी भरा फोन आया और 25 लाख रूपयों की मांग की। धमकी देने वाले शख्.स ने काॅलोनीनाईजर से कहा कि यदि पैसे नहीं दिये तो तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे। इस धमकी भरे फोन के बाद से ही पूरा परिवार दहशत में है परिजनों ने शनिवार देर रात थाने पहुॅच कर पुलिस को अवगत करवाया। काॅलोनीनाईजर को इस तरह से फोन पर धमकी मिलना इस बात की तरफ ईशारा करता है कि अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद है कि वे पुलिस से डरे बिना फोन पर इतनी बडी रंगदारी मांग रहे हैं। बता दें की 20 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान नागदा में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं जिसके बाद उनका नगर में एक रोड शो होगा ऐसे में पुलिस के जवान मुख्यमंत्री की सभा में सुरक्षा की तैयारियों में व्यस्त हैं तो इस मामले ने पुलिस की निंद उडा दी है।

कुछ महीनों पहले ही शहर के मुख्य मार्ग जवाहर मार्ग से दिनदहाडे एक व्यपारी का कुछ गुंडों ने अपहरण कर लिया था और बदले में परिवार से मोटी रकम मांगी थी हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों में अपहरण करने वाले आरोपियों को धर दबोचा था और व्यापारी को सकुशल छुडवा लिया गया था।

थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि काॅलोनीनाईजर को जिस नंबर से फोन आया था वह राजस्थान का नंबर है और फोन कि लोकेशन राजस्थान गुजरात सीमा के आस पास ही पता चली है। शर्मा ने कहा कि फिलहाल काॅलोनीनाईजर को सतर्क रहने कि सलाह दी गयी है वहीं निवास स्थान के आस पास डायल 100 कि गश्त बढा दी गयी है।