नागदा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का अधिकारीक कार्यक्रम जारी हो गया है वे दोपहर 1.50 पर भोपाल से नागदा के लिये रवाना होंगे और दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर नागदा हवाई पट्टी पर उतरेंगे। हवाई पट्टी से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों से रोड़ शो करते हुए सीएम सभा स्थल मुक्तेशवर महादेव मंदिर प्रांगण पहुॅचेंगे यह रोड़ शो लगभग 5.5 किमी लंबा होगा। सभा स्थल पर ही मुख्यमंत्री 250 करोड़ रू. से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इस दौराम सीएम 3 घंटे तक शहर में रहेंगे तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चैहान शाम को 5 बजकर 45 मिनट पर नागदा के इंदौर के लिये रवाना होंगे।
उम्मीद जताई जा रही है मुख्यमंत्री को सुनने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुॅचेंगे ऐसे में मौसम को देखते हुए सभा स्थल पर आम जन के लिये लगभग 40 हजार स्क्वेयर फिट का वाटर प्रुफ डोम बनाया गया है।
पुलिस ने जारी किया रोड़ मेप